Latest
कृष्णा डायग्नोस्टिक लैब ने 5वीं वर्षगांठ पर लगाया निःशुल्क रक्त जांच शिविर।
Uttarakhand Live
December 26, 2024
ऋषिकेश/ उत्तराखंड लाइव : कृष्णा डायग्नोस्टिक लैब ऋषिकेश ने अपनी 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन नीरजा गोयल, नुपुर गोयल, डॉ. काशमी शर्मा (एम.डी. पैथोलॉजी), जगदम्बा प्रसाद रयाल (संस्थापक) और डॉ. देव आहूजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।संस्थापक जगदम्बा प्रसाद रयाल ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया। शिविर को सफल बनाने में रोहित सेमवाल, सागर बलूनी, शीतल, ऋतु, सोनी कपूर, राज किरन, विक्की जुनेजा, रोहित खेड़ा, लक्की और कुन्दन ने सहयोग दिया।
जगदम्बा प्रसाद रयाल ने कहा कि लैब एम्स और सरकारी अस्पताल के मरीजों को 50% तक छूट देती है और असहाय, निर्धन और बुजुर्ग मरीजों के लिए निःशुल्क जांच की सुविधा भी प्रदान करती है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Video Ad
Top