logo
Latest

गढ़वाल सभा की पुरानी शान बहाल करेंगे : कुंदन लाल उनियाल


घर-घर जन संपर्क अभियान चला कर चुनाव चिन्ह गाय माता पर मुहर लगाने की अपील की

चण्डीगढ़ : गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के 4 अगस्त को होने जा रहे चुनाव के बाबत उनियाल ग्रुप द्वारा आज सेक्टर 56 और गाँव दरिया में चुनाव प्रचार को  सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुंदन लाल उनियाल ने बताया की उनियाल ग्रुप को चुनाव चिन्ह गाय माता आवंटित किया गया है। यदि उनके ग्रुप को जीत हासिल होती है तो वे गढ़वाल सभा का कार्यकाल संविधान के अनुसार 3 वर्ष का सुनिश्चित करेंगे और दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आज गढ़वाल समाज कई हिस्सों में बंट चुका है सभी को एक जुट करेंगे और गढ़ समाज के जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए गढ़वाल भवन निःशुल्क उपलब्ध करवाने, प्राइवेट क्षेत्र में योग्य युवक युवतियों के रोजगार के लिए रोजगार शिविरों का आयोजन करने,के साथ गढ़ समाज की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने एवं प्रचार प्रसार के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारम्परिक मेलों का आयोजन करने एवं ट्राईसिटी में रह रहे गढ़ प्रवासियों की जनगणना करके डायरेक्टरी प्रकाशित के साथ समाज कि पाँचों जिलों में महिला प्रकोष्ठोंका गठन किया जायेगा।


इस अवसर पर उनियाल ग्रुप के अध्यक्ष बीएस बिस्ट के अलावा धीरज राणा, अनिल जोशी, स्वरूप सिह नेगी, मस्त राम नौटियाल, जगदम्बा प्रसाद बिजल्वाण,कुँवर सिह रावत, सजंय जखमोला, संजय उनियाल,जगदीश रतूड़ी, गजेन्द्र नेगी, मनोज बुडाकोटि व प्रवीण रावत सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top