जीएमएसएसएस, करसान के कायाकल्प करने के प्रयासों की सराहना की
चण्डीगढ़ : गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसान चंडीगढ़ में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल अनीता धवन ने उपस्थित सभी लोगों को महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए अतुलनीय बलिदानों की याद दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल अपने व्यक्तिगत विकास के लिए, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय हितों के लिए भी काम करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया।
साथ ही प्रिंसिपल अनिता धवन ने रामदरबार पार्षद नेहा का स्कूल के विकास लिए योगदान करने के लिए धन्यवाद किया। एरिया पार्षद नेहा ने इस अवसर पर प्रिंसिपल अनिता धवन की स्कूल के कायाकल्प करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पार्षद के तौर में मेरा हर संभव प्रयास रहेगा कि स्कूल के विकास के लिए हमेशा योगदान करती रहूं। इस मौके पर सतपाल गोयल, अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक संघ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के अलावा, छात्रों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय भाईचारे पर आधारित कविताएँ, समूह गीत और नाटक जैसी अनेक अद्भुत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत कीं।