logo
Latest

दिवाली के उपलक्ष्य पर व्याख्यान, दीया बनाओ और रैली का हुआ आयोजन


पर्यावरण विभाग और चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति ने प्रदूषण रहित दिवाली मानाने के लिए किया प्रेरित

चण्डीगढ़ : महर्षि दयानंद स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया में दिवाली के उपलक्ष्य पर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देने के लिए व्याख्यान, दीया बनाओ और रैली का आयोजन किया गया। पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से चारुल शर्मा, परियोजना सहयोगी -II, जलवायु परिवर्तन प्रकोष्ठ ने ग्रीन दिवाली अभियान के तहत ग्रीन दिवाली पर व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों को बिना पटाखों के दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। कहानी के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पटाखों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा की पटाखे जलाने से अत्यधिक जहरीले रासायनिक प्रदूषण से चुनौती पैदा हो रही है। इसका पृथ्वी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे “हरित दिवाली – स्वच्छ दिवाली” की थीम पर पटाखे न चलाकर पर्यावरण की रक्षा करें । स्टूडेंट्स को पटाखे न चलाने की शपथ भी दिलाई गई। विद्यार्थियों ने कहा कि वे प्रदूषण को कम करने में अपना अहम योगदान देंगे। चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति की सलाहकार, गायत्री चावड़ा ने मिशन लाइफ पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। पटाखों से निकलने वाला धुआं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इससे कई लोग अपंग हो जाते हैं। इसलिए दीपों से अपने घरों को जगमगाएँ। स्कूल में दीया बनाओ प्रतियोगिता प्रतियोगिता को दो भागों क्रमशः जूनियर और सीनियर वर्ग में बाँटा गया। जूनियर वर्ग में सुमन, काजल, और खुशी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला जबकि सीनियर वर्ग में अर्चना, सपना, और दीपिका को पहला, दूसरा और तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया।


सीनियर स्टूडेंट्स ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता और रैली में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशी, शबनम, अभय और आशु को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मध्यम वर्ग में लक्ष्मी को पहले सृष्टि को दूसरा साइमा को तीसरा और अभिषेक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वरिष्ठ वर्ग में रागिनी, अंजलि, और आरुषि को को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में नित्या, सृष्टि और युवराज को क्रमशः पहले दूसरा और तीसरा स्थान मिला। सीनियर वर्ग में आयुष तृषा विधि कौर और आदित्य को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए एवं दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top