Latest
अंडर 15 ताईक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीतने वाले को लाइन क्लब ने किया सम्मानित
Uttarakhand Live
September 6, 2024
डेराबसी , (दयानंद /शिवम) लायंस क्लब के प्रधान राजनीतिक जिंदल के निर्देश अनुसार खेलों में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम तहत ताईक्वांडओ खेलों में ब्रोंज मेडल जीतने वाले डेराबसी नगर कौंसिल के पार्षद हरविंदर सिंह पिंका के 13 वर्षीय सपुत्तर युगराज सिंह को किया सम्मानित । इंटर स्टेट अंडर 15 ताईक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता ।13 वर्षीय युगराज सिंह जोकि चंडीगढ़ स्कूल मे पढ़ाई कर रहा कर रहा हैं ने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 22 बच्चों ने भाग लिया जिसमें वो 3 नंबर पर रहा ।

युगराज सिंह के ताया एडवोकेट अनमोल सिंह जोकि ख़ुद फुटबॉल के डिस्ट्रिक्ट लेवल के प्लेयर रहे हैं ने बताया कि उनकी फ़ैमिली में पढ़ाई के साथ साथ खेलो की तरफ़ भी बचपन से ध्यान दिया जाता रहा हैं ।युगराज सिंह के पिता हरविंदर सिंह पिंका भी क्रिकेट के एक प्लेयर रहे है ।इस अवसर पर लायंस क्लब के सीनियर मेम्बर बरखा राम ने कहा कि उनका क्लब ऐसे ही प्रतिभायों को सम्मानित करता रहेगा ताकी और बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिले उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं ।उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ़ हमारा समाज में नशा के बहुत ज़्यादा चलन हो गया हैं ।हमे नौजवान बच्चों को खेलों की तरफ़ प्रोत्साहित करना चाहिए । इस अवसर पर परिवार ने लायंस क्लब का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर लायंस क्लब के नितिन जिंदल उपेश बंसल आदि भी उपस्थित थे ।
Top



