लायंस क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया 78वा आज़ादी दिवस
शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित
डेराबसी, (दयानंद/ शिवम) लायंस क्लब डेराबसी द्वारा 78वा स्वतंत्रतआ दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह से मनाया गया । प्रधान नितिन जिंदल की अगवाई में आयोजित प्रोग्राम में चार्टर्ड प्रेसिडेंट विजय मित्तल ने झण्डा फहराने की रस्म अदा की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की मुबारके दी । और कहा कि आज देश शूरवीरों के बलिदानों से आज़ादी का जश्न मना रहा हैं उन्होंने कहा कि पर असली आज़ादी हमे तब मिलेगी जब हम करप्शन नशे आदि को जड़ से खत्म करेंगे ।
इस मौके जिंदल ने कहा कि देश के अपर मार मिटने वाले बहादुर योद्याओ को हमेशा याद रखा जाएगा ।इस अवसर पर देश के लिए जान क़ुर्बान करने वाले शहीद सूबेदार पाल सिंह देवीनगर और शहीद सूबेदार सुच्चा सिंह के परिवार वालों और कर्नल विनोद रैना डेराबसी का विशेष सम्मान किया ।स्वास्थ्य सेवाये देने के लिए डॉक्टर रवीना गुरदीप सिंह चहल अंश कोशिक और स्टेट लेवल पर वॉलीबॉल में गोल्ड जीतने वाले शिवचरण चौधरी को भी सन्मानित किया गया । और दो जरूरतमंद औरतों को 2 सिलाई मशीन दी ।इसी तरह दो वाटर कूलर भी दिये गये।इस अवसर पर लायन रमेश राणा लायन बलकार सिंह लायन ऋषि जिंदल लायन पारस सूरी लायन केवल गोयल पवन पम्मा निर्मैल सिंह मलकपुर सुशील धीमन डॉक्टर बरखाराम दीपांशु जैन प्रेम सिंह अमरीश भल्ला शिव चरण शाविंदर सिंह उपेश बंसल माधव केशव जगी और गुरुद्वारा आदर्श नगर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।