Latest
लायंस क्लब ने छात्राओं को किया सम्मानित
Uttarakhand Live
January 23, 2025
आँखों का चेकअप कैम्प लगाया
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) लायंस क्लब द्वारा मुबारिकपुर में लड़कियों के प्राइमरी स्कूल में खेलों में प्रथम और द्वितीय तथा क्लास में पहले और दूसरे स्थान पर आने वाली लड़कियों को शॉल और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा स्कूल के बच्चों और टीचर्स के लिये आँखों का चेकअप कैम्प भी लगाया । इस अवसर पर 300 से ज़्यादा की आँखें चेक की गई । जिन लड़कियों को चश्मे लगेंगे वो भी जल्दी लगाये जाएँगे । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल समेत टीचर्स ने लायंस क्लब और डॉक्टर्स का धन्यवाद किया । यह चेकअप कैम्प ज्योति हॉस्पिटल ढकौली के डॉक्टर्स द्वारा लगाया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल आदि उपस्थित थे
Video Ad
Top