logo
Latest

1969-72 के स्टेट लेवल सीनियर हॉकी खिलाड़ी को सम्मानित किया लायंस क्लब ने


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) लायंस क्लब द्वारा क्लब के प्रधान नितिन जिंदल की अध्यक्षता में जथेदार हरबंस सिंह पुत्र बुध सिंह निवासी बलटाना जीरकपुर को विशेष रूप से सम्मानित किया ।72 वर्षीय हरबंस सिंह जोकि द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर सोसाइटी के सेंट्रल बॉडी के प्रधान हैं को लायंस क्लब द्वारा उनकी हॉकी प्लेयर के रूप में सन् 1969-72 तक बतौर स्टेट लेवल तक शानदार प्रदर्शन करने के कारण शॉल और समृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया ।

हरबंस सिंह जोकि चेयरमैन व्यापार मंडल ज़िरक़पुर और मेम्बर एडवाइजरी कमेटी डिस्ट्रिक्ट पुलिस डिपार्टमेंट एसएएसनगर मोहाली और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सेंट्रल बॉडी ऑल इंडिया वेलफेयर एसोसिएशन के रूप में भी लोगो की भलाई के कार्य करते रहते हैं ।इस अवसर पर ऋषि जिंदल आदि उपस्थित थे ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top