logo
Latest

भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री श्री राधा माधव जी सुशोभित रथ में नगर भ्रमण को निकले


श्री चैतन्य गौड़ीय मठ की रथ में हरे राम-हरे कृष्ण नारों से गूँजा शहर

चण्डीगढ़ : आज श्री चैतन्य मठ सेक्टर-20 द्वारा आयोजित भगवान श्री राधा माधव जी की रथ यात्रा, संस्थान के आचार्य श्री भक्त विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास उमंग ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि जाने-माने उद्योगपति राजीव जिंदल द्वारा जैसे ही रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, भक्तों ने जय महाप्रभु, जय राधा माधव जी, हरे राम हरे कृष्ण के नारों से आकाश गूंज उठा। तत्पश्चात भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री श्री राधा माधव जी सुशोभित रथ में नगर भ्रमण को निकले। मठ के प्रबंधक श्री वामन जी महाराज जी ने बताया कि चंडीगढ़ में पहली बार 1971 में रथ यात्रा की शुरुआत की गई थी। तब से निरंतर 54 सालों से यह रथ यात्रा निकाली जा रही है।

शोभा यात्रा में सबसे आगे बैंड पार्टी संकीर्तन मंडली चल रही थी। लोगों में सुबह से ही बहुत ही रथ यात्रा को लेकर जोश उमंग और उल्लास भर हुआ था। लोग नए-नए एवं परिधान पहनकर बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए अति उत्साही दिखाई दे रहे थे। वामन जी महाराज जी ने बताया कि भगवान की रथ यात्रा शोभायात्रा को दर्शन करने मात्र से ही पूर्व संचित पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख शांति और भगवान की भक्ति प्राप्त होती है। इस रथयात्रा की विशेषता यह रही कि रथ को भक्त लोग श्रद्धा के साथ रस्सी से खींच रहे थे। रथ यात्रा में विशेष रूप से पंजाब पुलिस के एडीजीपी एलके यादव की धर्मपत्नी अपने परिवार के साथ भगवान श्री राधा माधव जी के दर्शन करने के लिए पहुंची। इनके अतिरिक्त पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार राजन नंदा, उद्योगपति राजीव जिंदल एवं हजारों की संख्या में भक्त सम्मिलित हुए। रथ यात्रा सेक्टर 20 से प्रारंभ होकर सेक्टर 21 की मार्केट, अरोमा चौक, बस स्टैंड चौक, सेक्टर 18 की मार्केट, 19 सेक्टर की मार्केट पश्चात रात्रि 8 बजे मठ मंदिर में विसर्जित हुई। यात्रा के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top