logo
Latest

महादेव कांवड़ सभा ने पांचवां रक्तदान शिविर लगाया


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम)हर हर महादेव कांवड़ सभा, रजि. 7770 द्वारा डेराबस्सी बस स्टैंड के पास जैन स्कूल मार्केट के बाहर पांचवां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 103 युवा स्वयंसेवियों ने खूनदान किया। इसमें हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा और नगर प्रधान नरेश उपनेजा ने विशेष तौर पर हाजिरी लगाई। उनके अलावा पूर्व एमएलए एनके शर्मा, ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन गुरदीप चाहल और डेराबस्सी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रधान जसप्रीत सिंह बेदी भी विशेष तौर पर शामिल हुए और रक्तदानियों की हौसला अफजाई की।

कांवड़ सभा की ओर से प्रधान रोहित गुप्ता व पंकज जस्सी ने बताया कि जीएमसीएच, चंडीगढ़ से आई डॉक्टर्स की टीम ने ये रक्त युनिट एकत्रित किए। खूनदान करने वालों को रिफ्रेशमेंट के अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top