Latest
सेक्टर 23 की मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में मनोज बजाज ने फिर से बाजी मारी
Uttarakhand Live
July 10, 2025
चण्डीगढ़ : सेक्टर 23 मार्किट की ब्राइट ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में मनोज बजाज ने दोबारा से प्रधान पद पर जीत हासिल की। मनोज बजाज ने अपने प्रतिद्वंदी टेक चंद को 47 वोटों से हराया। कुल 159 वोटों में से 103 वोट मनोज बजाज को पड़े जबकि टेकचंद को 56 हासिल हुए। सेक्टर 23 मार्केट के इतिहास में यह एक रिकॉर्ड जीत है।
जीत हासिल करने के बाद मनोज बजाज ने मार्किट के सभी सदस्यों, स्थानीय पार्षद दमनप्रीत सिंह एवं चण्डीगढ़ व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया।
Top