Latest
शोधारा मैत्री संघ डेराबस्सी मे ध्यान और योग सत्र आयोजित
Uttarakhand Live
February 3, 2025
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) ओशोधारा समर्थ गुरु सिद्धार्थ औलिया की कृपा से ओशोधारा मैत्री संघ डेराबस्सी की कोऑर्डिनेटर आचार्य माँ साधना संगर के नेतृत्व में ध्यान व योग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य श्री दयाल ने योग और ज्ञान करवाया। इस मौके पर उन्होंने योग और ध्यान के माध्यम से विभिन्न रोगों को दूर करने के टिप्स दिए।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस सत्र का आनंद लिया।इस मौके पर आचार्य मां साधना संगर ने बताया कि ओशोधारा मैत्री संघ डेराबस्सी अपस्टेयर्स एचडीएफसी बैंक अपोजिट ए टी एस सोसायटी गेट न. 2 बरवाला रोड डेराबस्सी मे रोजाना सुबह 11 से 12 बजे ध्यान करवाया जाता है इच्छुक लोग पहुंचकर ध्यान का लाभ ले सकते हैं
Video Ad
Top