logo
Latest

मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित


रुद्रप्रयाग : राजकीय इंटर कॉलेज दैडा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और बालिकाओं को स्वास्थ्य व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। सातवीं कक्षा की कुमारी आराध्या, नौवीं कक्षा की स्नेहा और बारहवीं कक्षा की सृष्टि को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर ने कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है।

उन्होंने छात्राओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद असवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और उनका सशक्तिकरण समाज की उन्नति का आधार है।।इस दौरान कार्यक्रम में सुपरवाइजर मंतलेश, जेंडर स्पेशलिस्ट प्रियंका उछोली, डाटा एंट्री ऑफिसर नीमा चौहान के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top