विधायक ने डेराबस्सी ब्लॉक के गांवों में मनरेगा शोध कार्यों का शिलान्यास किया
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) हल्का विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने ब्लॉक डेराबस्सी के विभिन्न गांवों के विकास की दिशा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत शुरू किये जाने वाले कार्यों का शिलान्यास किया. जिसके अंतर्गत 15 लाख की लागत से गांव सुंडरा में मल निस्तारण पेयजल पाइप लाइन, 34 लाख 34 हजार रुपये की लागत से हरिपुर हिंदुआ में सड़क निर्माण, 13 लाख 35 हजार की लागत से ग्राम भागसी में खेल का मैदान, ग्राम बराना में 9 लाख 84 हजार की लागत से श्मशान घाट सड़क का निर्माण, ग्राम खेलहन व गांव में 9 लाख 58 हजार की लागत से सड़क निर्माण राजापुर में 15 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण शामिल है।
लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत वाले इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीणों को बुनियादी ढांचा और रोजगार उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। मनरेगा भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों के वेतन रोजगार की गारंटी देता है। इसका उद्देश्य स्थायी आजीविका के अवसर पैदा करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। रंधावा ने कहा, “मनरेगा कार्यों से न केवल ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा बल्कि गांवों के समग्र विकास में भी योगदान मिलेगा। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ये कार्य समय पर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरे हों।” उन्होंने ग्रामीणों से कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की भी अपील की। शिलान्यास समारोह में सरपंच सुंदरन परमजीत कौर, सरपंच श्रीमती ममता हरिपुर हिंदू, सरपंच सतविंदर सिंह बदाना, सरपंच संजीव कुमार खेलन, सरपंच ज्योति शर्मा, सरकारी अधिकारी, ग्राम नेता और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया