नव्य भारत रेडकलिफ लैबस का डीजीपी , कुलपति व डोईवाला विधायक ने किया उद्घाटन
देहरादून : राष्ट्रीय एकता दिवस ( सरदार पटेल की जयंती ) के उपलक्ष्य में नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) , भारतीय शिक्षण मंडल, स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा , देवभूमि ब्लड बैंक व रेडकलिफ लैबस के सहयोग से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप (मैडिकल,दंत चिकित्सा , आयुर्वेदिक एवं फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप , रक्त जाँच ), नव्य भारत चैरिटेबल फिजियोथेरेपी सेंटर ,बालावाला, देहरादून में ” मिशन चिरंजीवी भारत “ के अंतर्गत व मिशन जीवन रेखा के अंतर्गत रक्तदान शिविर आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया , जिसमें पीजीआई चंडीगढ के डाक्टरों द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के नाते अशोक कुमार जी (IPS), कुलपति स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, हरियाणा एवं पुर्व डीजीपी उत्तराखंड पुलिस द्वारा किया गया व एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजभूषण गैरोला मा०विधायक डोईवाला ने की,व मुख्य वक्ता के रूप में दया शंकर मिश्रा जी, प्रांत संगठन मंत्री, बीएसएम जी की गरिमामयी उपस्थिति रही व सभी ने एनबीएफ के इस ऐतिहासिक कार्य की सराहना करी। कैंप में डा० वैभव राणा , डा० सिंधिया सकलानी, डा० आयुष काला, जी द्वारा निःशुल्क परामर्श किया गया व रेडकलिफ लैब द्वारा चैरिटेबल दाम पर खून की जाँच की गई ।
इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया,और सभी के कल्याण के लिए भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की ।इस मौके पर ट्रस्टी दुर्गा प्रसाद उनियाल, देवानंद डोभाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल , प्रमिला उनियाल,दिव्या, शताक्षी, ऋषभ, डा० शाक्षी,व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।