logo
Latest

एनसीसी साइकिल रैली ‘भारत के वीर: एक शौर्य गाथा’ का चंडीगढ़ में आगमन


चंडीगढ़ : चंडीगढ़ स्थित पीएचएचपीएंडसी निदेशालय के 12 एनसीसी लड़के और लड़की कैडेटों की एक साइकिलिंग टीम, जो 07 जनवरी 2025 से हुसैनीवाला से नई दिल्ली तक की यात्रा पर है, को 13 जनवरी 2025 को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय चंडीगढ़ में लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल, पूर्व जीओसी-इन-सी उत्तरी कमान, ब्रिगेडियर वी एस चौहान, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय चंडीगढ़, अन्य एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर स्वागत किया गया।

‘भारत के वीर: एक शौर्य गाथा’ थीम पर आधारित साइकिल रैली का समापन नई दिल्ली में होगा, जो गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री की रैली के साथ मेल खाएगा और इसका उद्देश्य एनसीसी कैडेटों और नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। साइकिल रैली का मार्ग लगभग 700 किलोमीटर का है और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम और इसके वीरों की विरासत से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजर रही है। भाग लेने वाले कैडेट रास्ते में विभिन्न स्मारकों को नमन कर रहे हैं।

राष्ट्रीय गौरव और एकता को उजागर करने के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नाटक और गीत आदि जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।जनरल जसवाल (सेवानिवृत्त) ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़ के कैडेटों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और साइकिल रैली प्रतिभागियों सहित एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया तथा साइकिलिंग टीम के प्रयासों की सराहना की साइकिल रैली को 14 जनवरी, 2025 को पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top