logo
Latest

एनसीपी (अजित पवार) चण्डीगढ़ की राजनीति में भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी : पार्टी ऑब्ज़र्वर मीतन कामले


जन समस्याओं को लेकर जल्द ही महापौर और सांसद के निवासों का घेराव किया जाएगा : मोहित सिंगला, चण्डीगढ़ अध्यक्ष

चण्डीगढ़ : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी (अजित पवार) ने महाराष्ट्र से बाहर निकल कर विभिन्न राज्यों में विस्तार की योजना बनाई है। इस सिलसिले में आज पार्टी ऑब्ज़र्वर मीतन कामले ने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एनसीपी (अजित पवार) अगले चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव में हाथ आजमाएगी और इसकी तैयारियों के तहत यहां की इकाई का अध्यक्ष स्थानीय निवासी मोहित सिंगला को नियुक्त किया है। उनके अलावा भूपिंदर सिंह को महासचिव और नवीन गोयल को उपाध्यक्ष बनाया गया है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पार्टी जन समस्याओं को लेकर धरने प्रदर्शन का आयोजन करने सड़कों पर उतरेगी व जनता की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुंचाएगी।

उधर मोहित सिंगला ने बताया कि आप पार्टी ने मुफ्त बिजली माफ़ी का वादा पूरा करने की बजाए उलटे दरें बढ़ा दी हैं, जिससे आमजन बेहद खफा हैं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में जल्द ही स्थानीय महापौर और सांसद के निवासों का घेराव किया जाएगा। मीतन कामले ने बालिकाओं और अनाथों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने, सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा वादा किए गए 20,000 लीटर पानी को पूरा करने, लघु शुल्क के साथ मुफ्त 300 यूनिट बिजली देने, मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को कॉलोनियों के मालिकाना हक प्रदान करने, लाल डोरा को बढ़ाने, यातायात व पार्किंग के मुद्दों को हल करने के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्तियां प्रभावी ढंग से लागू की जाएंगी।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top