logo
Latest

नव निर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन एवं लखपत सिंह बुटोला का फूल माला पहनाकर किया स्वागत


देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस कमेटी कार्यालय में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व मे कांग्रेसजनों ने बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन एवं लखपत सिंह बुटोला का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, ने नव निर्वाचित विधायकों का प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कंाग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ जिस प्रकार उपचुनाव में जीत का परचम लहराकर भाजपा के घमंड को चकनाचूर किया तथा भाजपा को उपचुनाव में मुंह की खानी पडी। माहरा ने मंगलौर एवं बद्रीनाथ की जीत को न्याय की जीत बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी गरीबों, दबे कुचलों की लड़ाई लडते रहे हैं तथा उन्होंने निडरता से भाजपा के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लडी जिसके परिणामस्वरूप लोकतंत्र की जीत हुई है।


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह जीत छोटी नही है बहुत बडी जीत है हमे इसी एकजुटता के साथ आने वाले नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव भी लडने हैं निश्चित ही यह जीत बार बार देखने को मिलेगी, क्योंकि कांग्रेस जब जब एकजुटता के साथ चुनाव लडी तो कांग्रेस कभी नही हारी। यशपाल आर्य ने कहा कि मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा की जीत ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकार दिया, यहॉ की जनता ने न्याय का साथ दिया और सच की जीत हुई।
विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि पार्टी के ब्लॉक प्रभारियों ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत किया, सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर चुनाव में उतरकर कांग्रेस की जीत दर्ज की। उन्होनें कहा कि कंाग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतनी विपरीत परिस्थितियों में कम संसाधन के बावजूद धनबल बाहुबल के खिलाफ लड़कर पार्टी को जीत की ओर ले गयें हैं।
मंगलौर विधानसभा से विधायक काजी निजामुददीन ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी एक मंच पर आकर चुनाव लडी तभी कांग्रेस की जीत हुई। उन्होनें सभी वरिष्ठ नेताओं का अनुषांगिक संगठन, प्रकोष्ट, विभागों के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि आगे आने वाले चुनाव में भी हम ऐसे ही एकजुटता के साथ चुनाव लडेगें तो निश्चित ही 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की सरकार होगी।
बद्रीनाथ विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी और सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया उसके लिए में केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूं। लखपत बुटोला ने कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा की जनता ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया और दलबदलुओं को सबक सिखाने का काम किया। बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा की जनता ने कांग्रेस पार्टी को संजीवनी देने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी पर फिर से भरोसा जताया है।
स्वागत समारोह का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक रणजीत रावत, पूर्व मंत्री नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक तिलक राज बेहड, मनोज तिवारी, सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी, विधायक गोपाल राणा, आदेश चौहान, सुमित हृदयेश, महेन्द्र सिंह पाल, महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, गोदावरी थापली, अमरजीत सिंह,, याकुब सिद्धिकी, महेन्द्र नेगी गुरूजी, डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, मोहित उनियाल, पिया थापा, गरिमा माहरा दसौनी, शिशपाल सिंह बिष्ट, प्रदीप थपलियाल, अभिनव थापर, विशाल मौर्य, मोहन काला, सुलेमान अली आदि उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top