logo
Latest

लायंस क्लब द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित


चंडीगढ़ (दयानंद/ शिवम) चंडीगढ़ सेक्टर 11 स्थित पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में लायंस क्लब जीरकपुर एलिट 321 एफ द्वारा स्वच्छता ही सेवा, एक स्थाई भविष्य के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया इस कैंप के दौरान सेफ हैंड्स रिहैबिलिटेशन समिति एस एच आर ए एस के संस्थापक विक्रमजीत सिंह और डॉक्टर आदित्य नियोगी क्रिटिकल केयर हेड कुरेशिया अस्पताल ने महिला प्रजनन स्वास्थ्य और स्वच्छता पीसीओडी और ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता एवं रेड क्रॉस राज्य परियोजना प्रमुख राबिया और मास्टर ट्रेनर सिमरनजीत सिंह ने ज्ञानवर्धक इंटरएक्टिव सत्र पेश किया ।

इस कैंप में लगभग डेढ़ सौ एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. डिंपी गुप्ता ,व्यवस्थापक लायन सनंत भारद्वाज, सचिव लायन गुरप्रीत कौर व सदस्य लायन पवन बंसल आदि मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top