logo
Latest

ओम एंटरप्राइजेज द्वारा बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर चाय – पकौड़े का लंगर लगाया


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) ओम एंटरप्राइजेज डेराबस्सी द्वारा बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर चाय और पकौड़े का लंगर लगाया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर मखन सिंह ,रतनजीत सिंह,अवतार सिंह,बालकर सिंह,रविन्द्र सिंह,निर्मल सिंह,कुलदीप सिंह,बलजीत सिंह,प्रकाश चंद,पूरण सिंह,सोनू,पम्मी,जरनैल सैनी,रिशु,प्रिंस और राघव धीमान ने लंगर में सेवा की। यह जानकारी , गैस एजेंसी के मालिक पवन धीमान पम्मा ने दी ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top