Latest
निर्जला एकादशी पर जरूरतमंद लड़की की शादी करवा कर कन्यादान किया
Uttarakhand Live
June 6, 2025
चण्डीगढ़ : निर्जला एकादशी पर आज तमिल भवन, सेक्टर 30, किन्नर डेरा मंदिर, सेक्टर 26 की किन्नर माता महंत कमली तथा श्री हरि सिमरन सेवा समिति, चण्डीगढ़ के सहयोग से श्री माता मनसा देवी में एक जरूरतमंद कन्या की शादी करवा कर कन्यादान किया गया। जिसमें मुख्य आयोजक मणिमुर्ग्न ने बताया कि तमिल भवन से सेंटर सेक्रेटरी राज शेखरन, सुब्रमण्यम, गुणा शेखरकरम, माता कमली जी एवं श्री हरि सिमरन सेवा समिति की तरफ से कन्या के विवाह हेतु घर के समान राशन की पूरी सेवा दी गई।
इस शुभ अवसर में विवाह में शामिल हो कर मुरुगन, मीनाक्षी, परिमला कन्या, तमिल संगम, पंचकूला के सदस्य मनी, प्रेमा व पूनम कोठारी ने वर और कन्या को आशीर्वाद दिया।
Top