राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर भाजयुमो द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन का आय़ोजन दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया
रूद्रप्रयाग : आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर भाजयुमो द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन का आय़ोजन दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया । जहां रूद्रप्रयाग विधानसभा का नव मतदाता सम्मेलन भाजपा जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग मे सम्पन्न हुआ वहीं केदारनाथ विधानसभा का नव मतदाता सम्मेलन गणपति वेडिंग प्वाईंट अगस्त्यमुनी मे सम्पन्न हुआ । रूद्रप्रयाग विधानसभा मे लगभग 180 नव मतदाताओं ने प्रतिभाग किया वहीं केदारनाथ विधान सभा मे 150 नव मतदाताओं ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के विचारों का लाईव प्रसारण सुना गया ।
रूद्रप्रयाग विधानसभा नव मतदाता सम्मेलन मे मुख्य वक्ता के रूप मे उत्तराखण्ड सरकार मे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत को विश्वगुरू बनाने का सपना 2047 तक पूरा होगा, जिसमे युवा मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । उन्होने भारतीय जनता पार्टी की ओर युवा मतदाताओं को आकर्षित करते हुए कहा कि पार्टी की नीति, विचार और सिद्धान्त भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने मे महत्वपूर्ण हैं जबकि अन्य पार्टियों के पास ना तो सिद्धान्त हैं और न ही विचार । उन्होने युवाओं से अपील की कि पहली बार मतदान करते समय राष्ट्र के विकास को मध्यनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे ही मतदान करें । उन्होने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार मे उत्तराखण्ड मे अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं । आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे देश विकास की नई ऊचांईयों को छूं रहा है, यदि उत्तराखंड की ही बात करें तो विकास का डबल इंजन राज्य मे पहाड से लेकर मैदान तक तेज गति से दौड रहा है। प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से अपार स्नेह रहा है यही कारण है कि भौगोलिक व जनसंख्या की दृष्टि से हमारे छोटे से प्रदेश मे 1.5 लाख करोड की केंद्रीय विकास परियोजनायें चल रही हैं। शानदार होती कनेक्टिविटी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व संचार समेत सभी क्षेत्रों मे हो रहे ढांचागत विकास और अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से संवरता उत्तराखंड आज बदलते भारत की कहानी कह रहा है।
इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ हैं, क्षेत्र और राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं को मतदाता के रूप मे महत्वपूर्ण निर्णय लेना आवश्यक है । युवाओं को अच्छे विचार और राष्ट्रीय हित मे कार्य करने वाली पार्टी के साथ खडा होना चाहिए । उन्होने मा0 प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे देश मे हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 2016 से शुरू हुई 12 हजार करोड से चारधामों के 889 किलोमीटर के सफर को सुगम बनाने वाली आल वेदर परियोजना लगभग पूर्ण हो गयी है जिसका अनुभव सभी को हो रहा है । इसी तरह सामरिक, पर्यटन एवं यात्रा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण लगभग 16216 करोड़ की लागत से बनने वाली 126 किलोमीटर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना भी अपने अंतिम चरण में है । वो दिन दूर नही जब डबल इंजन वाली रेल पहाड़ पर दौड़गी । टनकपुर से बागेश्वर एवं डोईवाला से यमुनोत्री रेल लाइन को लेकर भी शीघ्र ही हम आगे बढ़ रहे हैं ।
वहीं केदारनाथ विधानसभा मे मुख्यवक्ता के रूप मे जिला महामंत्री श्री विनोद देवशाली ने श्री बद्री-केदार धाम पुनर्निर्माण पर कहा कि मोदी जी देशभर में ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को संवारने एवं वृहद स्वरूप देने के मिशन में जुटे हैं । हमारा सौभाग्य है कि देवभूमि वासी होने के नाते इस योजना का सर्वाधिक लाभ हमें मिल रहा है। जिसके क्रम में श्री केदारनाथ धाम में 750 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और श्री बदरीनाथ धाम महानिर्माण योजना के तहत 550 करोड़ से पुनर्विकास कार्य गतिमान हैं। उन्होने नवमतदाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री जी के भारत को विश्वगुरू बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के हेतु नवमतदाता अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को अवश्य दें ।
इस दौरान रूद्रप्रयाग विधानसभा मे पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, दिनेश उनियाल, गढवाल सह-संयोजक युवा मोर्चा श्री विकास डिमरी, प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी पंकज कप्रवाण,जिला महामंत्री युवा मोर्चा आशीष कण्डारी, वहीं केदारनाथ विधानसभा मे भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुमन जमलोकी, मण्डल अध्यक्ष बीना राणा, आदि ने संबोधित किया ।
जहां रूद्रप्रयाग युवा मोर्चा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेन्द्र कण्डवाल, व संचालन जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्री आशीष कण्डारी ने की वहीं केदारनाथ विधानसभा मे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री प्रदीप राणा तथा संचालन जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्री हर्षवर्धन सती ने की ।
इस दौरान अलग अलग विधानसभाओं की बैठक मे अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला उपाध्यक्ष अरूण चमोली, त्रिलोक रावत, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, जिला मंत्री ओमप्रकाश बहुगुणा,पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष रूद्रप्रयाग नगर पार्वती गोस्वामी,जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कठैत, भूपेन्द्र बिष्ट, मानेन्द्र कुमार , अमित प्रदाली, रजनीश गौरोला, राजीव भट्ट, देवेन्द्र राणा, योगेश सेमवाल, सुबोध राणा, कर्मा नौटियाल आदि उपस्थित थे ।