logo
Latest

अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर एक कार्यशाला का आयोजन


देहरादून : भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उत्तराखंड अग्निशमन और आपात सेवा अधिकारियों के लिए सरदार पटेल भवन स्थित सभागार कक्ष एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भारतीय मानक, अग्नि निवारण और रोकथाम, और फायर सेफ्टी उपकरणों से संबंधित भारतीय मानकों पर केंद्रित थी। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य आग सुरक्षा के उपकरणों की गुणवत्ता और मानक के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इस कार्यशाला की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा,निवेदिता कुकरेती, आईपीएस ने की। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवारी, संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, सहायक निदेशक सौरभ कुमार, ग्रेजुएट इंजीनियर अभिषेक, ग्रेजुएट इंजीनियर वेदांशी नगर, और एसपीओ सरिता त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

उत्तराखंड अग्निशमन और आपात सेवा की ओर से उपनिदेशक फायर सर्विस संदीप कुमार राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी टिहरी संजीवा कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र सिंह खाती, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून श्री वंश बहादुर और प्रदेश के सभी अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी लगभग इस कार्यशाला में भौतिक रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, अन्य सभी जनपदों के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी और फायर स्टेशन प्रभारी ने इस सेमिनार में ऑनलाइन भाग लिया। कार्यशाला में भौतिक एवं ऑनलाईल रूप से लगभग 165 फायर सर्विस के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यशाला ने अग्नि सुरक्षा के उपकरणों की गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता और भारतीय मानकों के उपयोग एवं अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जानकारियों को साझा किया और अधिकारियों को अपडेट किया। इस कार्यशाला को अग्नि सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता और भारतीय मानकों की उपयोगिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के इस उद्देश्य से आयोजित किया गया।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top