परम पूज्य सुधांशु जी महाराज का पंचकूला आगमन 7 जून को
शिवधाम आश्रम, मोरनी रोड़, पंचकूला में करेंगे प्रवचन-सत्संग
पंचकूला : परम पूज्य सुधांशु जी महाराज गुरु पूर्णिमा समारोहों की श्रृंखला के तहत शिवधाम आश्रम, मोरनी रोड़, पंचकूला में प्रवचन-सत्संग करेंगे। उनके आगमन एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मनोज शास्त्री ने बताया कि परमपूज्य गुरुदेव जी का प्रवचन शिवधाम आश्रम मे 7 जून को सायं 5 बजे से 7 बजे तक तथा 8 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चरण पादुका पूजन व गुरु-आशीष वचन प्राप्त होगें।
इस कार्यक्रम में देश के भिन्न-भिन्न स्थानों से भारी संख्या में गुरुभक्त आने शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर दूर-दराज से पधारे भक्तों को आवास और भोजन प्रसादी की व्यवस्था मण्डल आश्रम की तरफ से निशुल्क होगी। 8 जून को दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारे का प्रसाद वितरित होगा। इस अवसर पर विश्व जागृति मिशन की चेयरपर्सन सुदेश गुप्ता एवं प्रधान सौरभ गुप्ता व योगराज आश्रम के गुरु भक्तों के साथ मिलकर सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था-देखरेख करेंगे।