पारस हेल्थ पंचकूला ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण अभियान
पंचकूला । पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, पारस हेल्थ पंचकूला ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छह गांवों में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस पहल के तहत बुंगा, भानू, रटेवाली, कनौली, अलीपुर और जलोली जैसे आस-पास के गांवों में 200 पौधे लगाए गए। इसी अवसर पर अस्पताल को अंतरराष्ट्रीय मंच ‘हेल्थ एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप प्लेटफॉर्म’ की सदस्यता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
यह अभियान अस्पताल के वरिष्ठ नेतृत्व डॉ. पंकज मित्तल (फैसिलिटी डायरेक्टर), डॉ. श्वेता प्रभाकर (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट), शिवराज नाकई (जीएम, एचआर), धीरेज कुमार सिंह (डीजीएम, सेल्स एंड मार्केटिंग), और साधना मजूमदार (चीफ नर्सिंग ऑफिसर)—के नेतृत्व में संचालित हुआ। इस कार्यक्रम में पंचकूला की पूर्व मेयर सीमा चौधरी ने भी भाग लिया और स्थानीय निवासियों को पर्यावरण सुरक्षा को एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
अभियान के दौरान नेतृत्व टीम ने ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें दैनिक जीवन में हरित आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। लगाए गए पौधे न केवल हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि क्षेत्र में दीर्घकालिक जलवायु लचीलापन को भी सुदृढ़ करेंगे।
डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि
“पारस हेल्थ में हम मानते हैं कि स्वास्थ्य केवल अस्पताल की दीवारों तक सीमित नहीं है—यह हमारे पर्यावरण और समाज के समग्र कल्याण से जुड़ा हुआ है। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारा वृक्षारोपण अभियान एक हरित भविष्य की ओर एक छोटा सा लेकिन सशक्त कदम है, जिसे हम अपने समुदायों के साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं।