पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (पीएलडब्ल्यू), पटियाला ने 16वें रोज़गार मेले की मेजबानी की
पटियाला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12.07.2025 को देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित 16वें रोज़गार मेले के अंतर्गत सरकारी विभागों में नियुक्त नए अभ्यर्थियों को 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित किया। यह रोज़गार मेला प्रधानमंत्री की युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराने तथा नागरिकों के कल्याण हेतु निरंतर प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा मिशन मोड में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
यह भव्य कार्यक्रम पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW), पटियाला में 12.07.2025 को आयोजित किया गया। PLW पटियाला में आयोजित इस रोज़गार मेले के दौरान कुल 216 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। श्री राजेश मोहन, प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (PCAO), PLW द्वारा इन नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति रेलवे मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग आदि में की गई है। ये भर्तियाँ रेलवे भर्ती बोर्ड तथा अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा की गई हैं। त्वरित नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रियाओं को सरल और तकनीकी रूप से दक्ष बनाया गया है। नव नियुक्त युवाओं ने इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाकर अत्यंत उत्साह दिखाया और प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।