logo
Latest

गोल्डन कार्ड की खामियों पर पेंशनर्स संगठन ने उठाई आवाज।


आशीष लखेड़ा/उत्तराखंड लाइव: सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक में संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन हमेशा सेवानिवृत्त पेंशनरों के हितों के लिए संघर्षरत है।

कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने गोल्डन कार्ड में आ रही खामियों को शासन स्तर पर उठाने की मांग की। वहीं संगठन के सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने कहा कि संगठन पेंशनर्स की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है।

बैठक को संबोधित करते हुए आचार्य राम कृष्ण पोखरियाल ने संगठन की एकता और विस्तार पर विशेष बल दिया।

इस बैठक में वीरेंद्र मोहन सजवाण, अलखनारावण दूबे, ज्योति प्रसाद कुकरेती, राजेश चमोली और विभोर कुमार भट्ट को माल्यार्पण कर सदस्यता प्रदान की गई।

बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे:
शीला रतूड़ी, उमा डियूण्डी, प्रेमवती पाण्डेय, उमा सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, हृदयराम सेमवाल, गोपालदत्त खण्डूड़ी, जयपाल सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, सत्येंद्र सिंह रावत, विशालमणि पैन्यूली, कृष्णकुमार वर्मा, शिवदयाल उनियाल, सुन्दर लाल चमोली, भास्करानन्द पैन्यूली, भोलासिंह बिष्ट, मोहन सिंह रावत, भगवान सिंह सुरियाल, जनार्दन प्रसाद उनियाल, देवेन्द्र दत्त जोशी, कैलाश चन्द्र पैन्यूली, श्रीओम शर्मा, दिवसपति पैन्यूली, प्रेम सिंह चौहान, संग्राम सिंह राणा, पूर्ण सिंह चौहान, शंकर दत्त पैन्यूली, एल. पी. रतूड़ी, शांति प्रसाद उनियाल, पी. डी. डिमरी, अरविंद सिंह तोमर, पूर्णानंद बहुगुणा, गोरासिंह पोखरियाल, रामेश्वरदयाल बेदी, चन्दन सिंह बिष्ट आदि।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top