विद्यार्थियों के करियर को दिशा देने हेतु पीजीजीसी-11 ने करियर इंडिया के साथ एमओयू किया
चण्डीगढ़ : विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल में, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11 (पीजीजीसी-11) और चंडीगढ़ स्थित एनजीओ, करियर इंडिया ने आज कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आधुनिक करियर काउंसलिंग और जागरूकता कार्यक्रम लाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। करियर इंडिया द्वारा विद्यार्थियों को एक्सपर्ट एडवाइस देने के साथ-साथ वर्कशॉप्स एवं मोटिवेशनल सेशंस भी आयोजित किए जाएंगे।
प्रिंसिपल प्रो. जेके सहगल ने इस अवसर पर कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों अपनी करियर पसंद को लेकर मार्गदर्शन, स्पष्टता और आत्मविश्वास मिलेगा। करियर इंडिया से डॉ. सचिन गोयल ने कहा कि आज के विद्यार्थी सिर्फ नौकरियां नहीं खोज रहे हैं, वे उद्देश्य, जुनून और आगे बढ़ने का रास्ता खोज रहे हैं। यह साझेदारी ठीक यही करने के लिए बनाई गई है। करियर इंडिया प्रत्येक विद्यार्थी को बड़े सपने देखने और समझदारी से आगे बढ़ने के लिए ज्ञान, उपकरण और प्रेरणा से लैस करेगा।
कॉलेज परिसर में इस मौके पर करियर इंडिया से डॉ. बेनूधर पात्रा और कॉलेज की इतिहास विभाग से डब्ल्यू. शाइजा एवं फैकल्टी सदस्य भी उपस्थिति रहे।