logo
Latest

लाला दीप चंद जैन पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) लाला दीप चंद जैन पब्लिक स्कूल में सेशन जज मोहाली और डी एल एस ए जज मोहाली रमेश कुमार और मैडम मनजोत कौर डेराबसी द्वारा पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल श्रीमती पुनम शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया। पर्यावरण का संतुलन बनाच रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।

उन्होनें ने हमे अपने किसी भी शुभकार्य की शुरुआत पौधारोपण के साथ ही करनी चाहिए। इसे हमें प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुनील जैन ने सब को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया

TAGS: No tags found

Video Ad


Top