Latest
संस्कृत सूक्तियों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
Uttarakhand Live
February 26, 2024
चण्डीगढ़ : स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-46 के संस्कृत विभाग ने एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन के मार्गदर्शन में किया जिसमें विद्यार्थियों ने ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’ ‘प्रारब्धमुत्तमजना न परित्यजन्ति, इत्यादि सूक्तियों पर पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अर्तिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बीए तृतीय वर्ष के छात्र रितिक रोशन तथा करण ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की जसकरन कौर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति अत्यन्त सुन्दर एवं सराहनीय रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों की कृतियों की प्रशंसा करते हुए इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संस्कृत विभाग के प्रयास की सराहना की।
Video Ad
Ads
Top