चर्चित कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा हेतु तैयारियां जोरों पर : अद्भुत रोशनियों से कथा स्थल हुआ चकाचौंध
कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं गुमराह न हों, उन्हें कलश, नारियल और चुन्नी संस्था बिल्कुल निशुल्क प्रदान करेगी : मुकेश सिंगला
पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पंचकूला में श्री हनुमंत कथा शालीमार दशहरा ग्राउंड में 26 मई से होने जा रही है। कथा की तैयारियों के सिलसिले में तरुण भंडारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें आयोजक संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समाजसेवी मुकेश सिंगला ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा बारे चर्चा हुई व सदस्यों को ड्यूटियां सौंपी गई। इससे पहले कथा से पूर्व निकाली जाने वाली कलश यात्रा के लिए महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई थी जिसके लिए डॉ. भावना को संयोजक नियुक्त किया गया था। इस कलश यात्रा में 2100 महिलाएं भाग लेंगी। सभी महिलाओं को कलश, नारियल और चुन्नी संस्था की तरफ से दी जाएगी। कलश यात्रा शिव मंदिर सेक्टर 5 में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से 25 मई रविवार को सुबह 9 बजे शुरू होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी।
इस अवसर पर नरेश मित्तल, भूपिंदर सिंह( बब्बू), संदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, पंकज बंसल, नरेश गोयल, राज मित्तल, साहिल गर्ग, राकेश गर्ग बिट्टू, अमन शर्मा, अक्षय कुमार, अनिल थापर, , किशन जैन भोथरा,दीपक गुप्ता, विकास, सुरिंदर गोयल, कस्तूरी लाल बंसल, नीरज चौधरी, बिन्दर राणा, सुदर्शन सिंगला,मेघराज गर्ग,मुनीश अरोड़ा, रजनीश बंसल,अशोक जिंदल, विकास गुप्ता,परवीन कंसल, संदीप गुप्ता (सैंडी), राकेश जगोता व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 26 मई से 30 मई तक पहली बार बाबा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार ट्राइसिटी में लगेगा। पिछले दिनों भक्तों द्वारा कथा स्थल पर भूमि पूजन एवं हवन करने के उपरांत सालासर धाम, राजस्थान से लाई ध्वजा को हनुमंत कथा स्थल पर लगाया गया। उसके पश्चात उपस्थित सभी भक्तों द्वारा राम भक्त हनुमान जी से 25 मई को होने वाली विशाल एवं भव्य कलश यात्रा और 26 मई से 30 मई तक पांच दिवसीय हनुमंत कथा आयोजन को निर्विघ्न सफल बनाने की प्रार्थना की गई थी।