Latest
हल्का डेराबस्सी के गांवों में 1 करोड़ 56 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया शुभारंभ
Uttarakhand Live
September 23, 2024
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने डेराबस्सी के विभिन्न गांवों में 1 करोड़ 56 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर बीडीपीओ डेराबस्सी , भी मौजूद थे। गाँव खेड़ी गुजरा में 35 लाख रुपए की लागत से बनने गली व 7 लाख 50 हजार रुपए की लागत से गंदे पानी की निकासी का शिलान्यास किया, गाँव मियांपुर में 22 लाख की लागत से सीवेज व 12 लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया।

उन्होंने गांव बिजनपुर में 10 लाख की लागत से गंदे पानी की निकासी पाइप लाईन, 40 लाख की लागत से बने सामुदायिक केंद्र, 5 लाख की लागत से पेयजल पाइपलाइन और 25 लाख की लागत से बनी धर्मशाला का उद्घाटन किया। रंधावा ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य गांवों में बुनियादी ढांचे और रहने की स्थिति में सुधार करना, निवासियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करना है।
Top