Latest
पंजाब कला परिषद के चेयरमैन स्वर्णजीत सवी ने संभाली कमान
Uttarakhand Live
September 27, 2024
काउंसिल के सदस्य चुने प्रिंसिपल साधना संगर
चंडीगढ़ (दयानंद /शिवम) सेक्टर-16 के पंजाब कला भवन में वीरवार को मीटिंग हुई। इसमें पंजाब कला परिषद के चेयरमैन का कार्यभार स्वर्णजीत सवी ने संभाला। परिषद के वाइस ‘चेयरमैन डॉ. योग राज और सेक्रेटरी बने डॉ. रवेल सिंह ,ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. परवीन कुमार चुने गए। इनके अलावा पंजाब संगीत नाटक अकादमी के प्रेसिडेंट अश्वनी चैटले, पंजाब ललित कला अकादमी के प्रेसिडेंट गुरदीप धीमान और पंजाब साहित्य अकादमी की प्रेसिडेंट डॉ. आत्म रंधावा बने।

इनके अलावा कमेटी में डेराबस्सी सरकारी कॉलेज की रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती साधना संगर सदस्य, अमरजीत ग्रेवाल, बचन बेदिल और राजू विलियम चुने गए।
Top