Latest
श्री राम मंदिर आदर्श नगर में राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई
Uttarakhand Live
September 12, 2024
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम ) आदर्श नगर स्थित श्री राम मंदिर में मंदिर सभा रजि. 137 डेराबस्सी द्वारा राधा अष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एक शाम राधा के नाम कार्यक्रम में अविनाश चौधरी गायक द्वारा भजन गायन प्रोग्राम किया गया जिसमें श्रद्धालु झूमने के लिए मजबूर हो गए ।

इस मौके पर पूर्व नगर कौंसिल प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने विशेष तौर पर हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। सेक्रेटरी राम दिया शास्त्री ने बताया कि राधा अष्टमी उत्सव में आसपास के गांव से भी आकर लोगों ने हाजिरी लगवाई और आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर सीनियर वाइस प्रधान सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष वी के शर्मा, अमरीश भला और परिवार, सतीश राणा ,विपिन शर्मा, हिमांशु शर्मा ,हनी भारद्वाज, बलवीर सैनी, गुलशन गोयल ने विशेष तौर पर पहुंचकर कार्यक्रम में सहयोग दिया।
Top



