logo
Latest

तम्बाकू से होने वाली बीमारी के प्रति किया जागरूक


-हिमालयन हॉस्पिटल ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

डोईवाला। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया। इसके अंतर्गत अस्पताल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को तम्बाकू से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक कर स्वास्थ जीवनशैली अपनाने को प्रेरित किया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव व डॉ. शैली व्यास के नेतृत्व में रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर रायवाला व अर्बन हेल्थ टेªनिंग सेंटर कुर्कावाला में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. अवनि गुप्ता ने युवाओं में तंबाकू के सेवन के चिंताजनक आंकड़ों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे तम्बाकू उद्योग युवा लोगों को आकर्षित करने के लिए स्वाद, भ्रामक विपणन और सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है।

डॉ. चिराग जोशी ने बच्चों को तंबाकू उद्योग के प्रभाव से बचाने की रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने तंबाकू विपणन और बिक्री पर सख्त नियमों की वकालत करने, धूम्रपान मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने और बच्चों को तंबाकू के उपयोग के नुकसान के बारे में शिक्षित करने के विषय में जानकारी दी। इसके अलावा चिकित्सकों ने लोगों को तंबाकू छोड़ने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। इसमें निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी, हिमालयन हॉस्पिटल में उपलब्ध व्यवहार परामर्श कार्यक्रम और लत पर काबू पाने के इच्छुक लोगों के लिए सहायता समूहों की जानकारी शामिल थी। इसके अलावा अस्पताल की ओपीडी में आने वाले लोगों को भी तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. विदिशा वल्लभ, डॉ. चंद्रा पंत, डॉ. दीपा, रीता भट्ट, आराधना दूधपुरी, फरजाना आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर छात्रों के बीच तम्बाकू मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग ने एसडीएम पब्लिक स्कूल प्रतीतनगर ऋषिकेश में छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके अंतर्गत आयोजित फिटनेस चैलेंज टेस्ट में रुचि प्रथम, राहुल द्वितीय और विकास तीसरे स्थान पर रहे। एक्सटेंपोर में प्रेरणा प्रथम, शीतल द्वितीय और इशिका तृतीय व क्विज में हिमांशु प्रथम, सक्षम द्वितीय और सुमन तृतीय पर रही। स्कूल के प्रधानाचार्य शशांक चमोली ने एसआरएचयू की डॉ. शैली व्यास, डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. नेहा शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भविष्य भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन के प्रति वह अपना पूरा सहयोग देंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top