logo
Latest

पंजाब स्टेट इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन पद पर राजिंदर गुप्ता का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए बढ़ा


चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस , उद्योगपति राजिंदर गुप्ता , का कार्यकाल पंजाब स्टेट इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन के रूप में, कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ, अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। यह विस्तार 23 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और 22 अगस्त 2028 तक जारी रहेगा। यह जानकारी प्लानिंग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दी गई है।आदेश में कहा गया है कि राजिंदर गुप्ता पूर्व में 23 अगस्त 2022 को हुई नियुक्ति की शर्तों के अनुसार ही काम करते रहेंगे।

Wooden board empty Table Top And Blur Interior over blur in coffee shop Background, Mock up for display of product.

यह विस्तार माननीय मुख्यमंत्री पंजाब की स्वीकृति से दिया गया है, जो गुप्ता की नेतृत्व क्षमता और राज्य की आर्थिक योजनाओं में उनके योगदान पर सरकार के भरोसे को दर्शाता है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब पंजाब सरकार नए निवेश आकर्षित करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से अवसंरचना परियोजनाओं को गति देने की दिशा में अग्रसर है। ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस पद्मश्री राजिंदर गुप्ता जी भारत के औद्योगिक और नीतिगत क्षेत्र में एक प्रमुख हस्ती माने जाते हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top