logo
Latest

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बने राकेश कुमार, गौरव जैन महासचिव,साहिल जैन चेयरमैन


युवाओं ने संभाली आढ़ती एसोसिएशन की बागडोर

डेराबस्सी (दयानंद /शिवम)अनाज मंडी डेराबस्सी के आढ़तियों द्वारा ज्योति प्रसाद की दुकान में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आढ़ती एसोसिएशन का गठन करने का फैसला किया गया। इस मौके सभी ने सर्वसम्मति से राकेश कुमार को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया।

अन्य पदाधिकारियों में गौरव जैन महासचिव, साहिल जैन चेयरमैन, विकास जैन उपप्रधान, व राकेश को कैशियर चुना गया। इसके अलावा सुखदेव मित्तल, सुखजिंदर सिंह, राजवीर राणा व मुनीष जैन को एडवाइजर बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते कहा कि व उन्हें सौंपी जिम्मेदारी को तन मन से निभाएंगे व सभी सदस्यों को साथ लेकर पेश आ रही समस्याओं को हल करने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top