रामेश्वरम सेतु स्थापना, रावण अंगद-संवाद और लक्ष्मण शक्ति बाण श्रोताओं को भाया दृश्य
रायवाला : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06 प्रतीत नगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति, प्रतीत नगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा के तत्वावधान में आयोजित हो रही तृतीय श्री रामलीला महोत्सव में कल रावण-अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति मुख्य दृश्य प्रदर्शित किए गए।
रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा के प्रवक्ता श्री विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार की लीला में मंचन करते हुए दिखाया की श्रीराम द्वारा रामेश्वर सेतु की स्थापना, रावण-अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण के प्रसंग का अभिनय किया गया । कलाकारों द्वारा किए गए अभिनय ने सभी को भाव-विह्वल कर दिया वहीं लक्ष्मण के शक्ति बाण लगने के बाद भगवान श्रीराम व उनकी सेना के करुण क्रंदन सुन उपस्थित सैकड़ो दर्शक रो पड़े। सीता का पता चलते ही किष्किंधा के वानर, भालू श्रीराम के साथ लंका पर चढ़ाई के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। समुद्र द्वारा रास्ता न देने पर श्रीराम द्वारा अपने महा-अग्निपुंज-शर का संधान किया । बाण का संधान व समुद्र के माध्यम से नल-नील के बारे में जानकारी देने पर पुल बनता है। साथ ही सेतु बांध रामेश्वरम से भगवान शिव की स्थापना होती है और सेना लंका में उतर जाती है ।
लंका पहुंचकर सीता को लाने के लिए श्रीराम ने दूत के रूप में अंगद को रावण के दरबार में भेजते हैं । अंगद ने रावण को काफी समझाया किंतु हठी रावण ने उनकी एक न सुनी जिससे भयंकर युद्ध छिड़ जाता है। इस दौरान मेघनाथ शक्ति बाण चलाकर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। लक्ष्मण के अचेत होने पर श्रीराम सहित उनकी सेना विलाप करने लगते हैं। सुषेन वैद्य के कहने पर हनुमान जी संजीवनी बुटी लाने निकल पड़ते हैं। संजीवनी बूटी से सुषेन वैद्य ने लक्ष्मण को ठीक कर देते हैं।
लोक कल्याण समिति, प्रतीत नगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा मुख्य अतिथि सागर गिरी ग्राम प्रधान रायवाला एवं विशिष्ट अतिथियों सुभाष बनखण्डी श्री रामलीला के कलाकार भारतेन्दु शकर पाण्डेय के साथ उनकी टीम सामाजिक कार्य करने वाले महेंद्र सिंह कुट्टी, रायवाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष चित्रवीर छेत्री एवं नृत्य एवं गायन करने वाले बच्चों को राम दरबार की माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों द्वारा समिति को आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
अभिनय करने वाले पात्र श्रीराम– सौरभ चमोली, लक्ष्मण – अंकित तिवारी, हनुमान – आशीष सेमवाल, रावण- मनोज सहगल, अंगद- निश्चय सहगल, विभीषण- दीपक जोशी, मेघनाथ सूरज चमोली, दरबारी आशीष उनियाल, मंत्री मनोज कड़वाल रहे ।
लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा के प्रवक्ता श्री विरेन्द्र नौटियाल (वीरू), अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी , सचिव नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी , मुख्य एवम वरिष्ठ निर्देशक श्री महेंद्र सिंह राणा, सदस्य – नवीन चमोली , आशीष सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद रतूडी, गोपाल सेमवाल, नितीश सेमवाल, राम सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।