माँ दुर्गा नवरात्री में होने वाले रामोत्सव “रामलीला” की रेलसल शुरू
चंडीगढ़: उत्तराखण्ड कला मंच सेक्टर 55,56 & पलसोरा चंडीगढ़ ने श्री कृष्ण जन्माष्टी के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा के नवरात्री में होने वाले रामोत्सव “रामलीला” की रेलसल निर्देशक निर्मल सिंह रावत तथा महिपाल मनराल के निर्देशन में काली माता मंदिर फेज-6 के प्रांगण में शुरू की मंच के प्रधान सुनील सिंह गुसाई ने बताया कि मंच द्वारा इस वर्ष भी पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष नवरात्री में रामोत्सव “रामलीला” का मंचन 1अक्टूबर से रामलीला मैदान नजदीक किसान मंडी सेक्टर 56 में किया जयेगा।
मंच के महा सचिव विजय भट्ट ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मंच के कार्यकारणी सदस्य सुनील गुसाई, विजय भट्ट, सुशील कुमार, निर्मल रावत, महिपाल मनराल, हरीश सुन्द्रियाल, नरेश तिवारी, विजय नौटियाल, गजेंद्र सिंह रावत, हरीश नेगी, सत्ते सिंह रावत, सतवीर रावत, हिमांशु भट्ट, नितिन भट्ट, कुणाल गुसाई, सुजल गुसाई, रेखा रावत, सुमन रावत, खुशी बिष्ट, नेहा भट्ट, नीलम गुसाई, गणेशी देवी तथा मंदिर के प्रधान वरिंदर कुमार व उत्तराखण्ड कला मंच के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।