रंधावा ने 33 लाख रुपये की लागत से बने दो शेल्टर व शौचालय किए लोक अर्पण
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर परिषद डेराबस्सी ने 33 लाख रुपए की लागत से स्टील के दो शेल्टर (बस स्टैंड) व एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया है। जिनका उद्घाटन हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी विजय जिंदल, नगर परिषद प्रधान आशु उपनेजा, पार्षद व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बरसात व भीषण गर्मी के दौरान शहर निवासियों को बस स्टैंड पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए बरवाला रोड पर 10 लाख रुपए की लागत से यात्रियों के लिए स्टील का शेल्टर बनाया गया। इसी प्रकार, राम तलाई के पास भी यात्रियों की सुविधा के लिए 10 लाख रुपये की लागत से शेल्टर तथा 13 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है।रंधावा ने कहा कि नगर परिषद लोगों की सुविधा के लिए बड़े स्तर पर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए डेराबस्सी में अत्याधुनिक बस स्टैंड का काम शुरू कर दिया गया है। पुरानी इमारत को जल्द ही तोड़ कर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा