चंडीमंदिर मिलिट्री स्टेशन में अरुणाचल प्रदेश के छात्रों की राष्ट्रीय एकता यात्रा सम्पन्न,पश्चिमी कमान के सेना कमांडर से मिले
चंडीगढ़ : भारतीय सेना द्वारा पूर्वी कमेंग और अरुणाचल प्रदेश (आरएएलपी) के छात्रों के लिए आयोजित १० दिवसीय राष्ट्रीय एकता यात्रा चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में सम्पन्न हुई। यह यात्रा भारतीय सेना के सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रम का हिस्सा है,जिसका उद्देश्य छात्रों को भारत की विविधता और समृद्धि की सराहना करने के लिए प्रेरित करना है ।
यात्रा के दौरान,20 छात्र और 2 शिक्षकों ने दिल्ली और चंडीगढ़ में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया,जिनमें पश्चिमी कमांड हेरिटेज म्यूजियम भी शामिल है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार,पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने छात्रों से बातचीत की और अरुणाचल प्रदेश में अपने अनुभव साझा करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। इस यात्रा में महेंद्र प्रताप चिड़ियाघर,रॉक गार्डन और सुखना झील जैसे चंडीगढ़ के आकर्षण शामिल थे। यह पहल भारतीय सेना की राष्ट्रीय एकता और एकता को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है,जो ऑपरेशन सद्भावना के माध्यम से की जा रही है।