logo
Latest

स्वास्थ्य विभाग में 287 नए चिकित्सकों की भर्ती शुरू


चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति, 10 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जल्द ही 287 नए चिकित्सक मिलने जा रहे हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।

 अभ्यर्थी 20 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

चयन बोर्ड के अनुसार इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है। भर्ती में 231 पद सीधी भर्ती और 56 पद बैकलॉग के रूप में शामिल हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 141, अनुसूचित जाति के 70, अनुसूचित जनजाति के 11, ओबीसी के 38 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 27 पद शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों के लिए अधियाचन चयन बोर्ड को भेजा था। चयन के बाद नए चिकित्सकों की पहली तैनाती राज्य के दूरस्थ अस्पतालों में की जाएगी, ताकि सुदूर क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि “287 नए चिकित्सकों की नियुक्ति सरकार के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाया जा रहा है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top