आईबी वर्मा की पुस्तक प्रकृति त्रस्त बुज़ुर्ग पस्त बच्चे मस्त का विमोचन
अपने जीवन के अनुभवों और सालों में प्राप्त ज्ञान को अपने लेखन में प्रस्तुत किया है लेखक आईबी वर्मा ने : विवेक अत्रे
चण्डीगढ़ : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 चंडीगढ़ की लिटरेरी सोसाइटी ने प्रसिद्ध लेखक आईबी वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक प्रकृति त्रस्त बुज़ुर्ग पस्त बच्चे मस्त का आज चण्डीगढ़ क्लब में विमोचन किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने कहा कि यह पुस्तक वर्तमान समाज की समसामयिक तस्वीर प्रस्तुत करती है।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक युवाओं को समाज की कार्यप्रणाली के बारे में सोचने और चिंतन करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं प्रख्यात वक्ता विवेक अत्रे ने की और कहा कि आईबी वर्मा एक प्रसिद्ध लेखक हैं जो अपने जीवन के अनुभवों और सालों में प्राप्त ज्ञान को अपने लेखन में प्रस्तुत करते हैं। यह पुस्तक समकालीन दुनिया में बुजुर्गों और बच्चों के स्वभाव पर प्रकाश डालती है। सेवानिवृत्त लाइब्रेरियन आईएस कौशिक, विंग कमांडर, टीएल भारद्वाज, डॉ. मनीषा गुप्ता और डॉ. अमनप्रीत कौर ने भी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि यह पुस्तक आधुनिक समाज का मुखपत्र है।