logo
Latest

मेयर दफ्तर से फोटो हटा महापुरुषों का किया अपमान , अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की फोटो लगाना असंवैधानिक : जितेंद्र पाल मल्होत्रा


चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निगम के मेयर कार्यालय से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसद तथा प्रशासक के फोटो को सामने से हटाकर उनको साइड में कर देने को राष्ट्रपिता व राष्ट्र के संवैधानिक पदों का अपमान तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की फोटो मेयर कार्यालय में लगाए जाने को संविधान का अपमान बताया है।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा – 2024 की तैयारियों का लिया जायजा

आज यहां जारी एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अल्पमत मेयर कुलदीप कुमार नगर निगम के मेयर कार्यालय को व्यक्तिगत अथवा आम आदमी पार्टी के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करने के मंसूबे रखता है और इसी एजेंडे से काम कर रहा है लेकिन उनका यह मंसूबा किसी भी हालत में कामयाब नहीं होगा।
मल्होत्रा ने कहा कि मेयर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, सांसद व प्रशासक के संवैधानिक पदों का अपमान किया है तथा पंजाब व दिल्ली के मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर संविधान का भी अपमान किया है । मेयर व आम आदमी पार्टी बताएं कि दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री की फोटो मेयर के कार्यालय में किस अधिकार से लगाई गई है ? क्या आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ को पंजाब के हवाले करके चंडीगढ़ का अस्तित्व खत्म कर देना चाहती है ? इसी प्रकार अरविंद केजरीवाल की फोटो भी किसी वजह से लगाई गई यह भी स्पष्ट करना चाहिए । मल्होत्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि अल्पमत मेयर को शहर में शहर वासियों की कोई परवाह नहीं है केवल सत्ता सुख भोगने की फील लेना चाहते हैं तथा सरकारी कार्यालय व सुविधाओं को व्यक्तिगत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से इस मामले में संज्ञान लेकर मेयर को संविधान के अनुसार चलने की हिदायत देने की मांग की है। मल्होत्रा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में क्यों चुप है ? क्या दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो मेयर कार्यालय में लगाने को कांग्रेस पार्टी उचित समझती है ? लेकिन लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने स्वयं को आम आदमी पार्टी के हाथों गिरवी रख दिया है इसलिए ऐसे गंभीर मामले पर भी चुप रहने का ढोंग कर रही है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top