logo
Latest

भाजपा मुख्यालय मे धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


देहरादून  : भाजपा मुख्यालय में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । बलबीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विश्व महाशक्ति के रूप ने उभर रहा है । आज प्रत्येक महत्वपूर्ण निर्णय पर दुनिया भारत की और देखती है । समाज की बेहतरी और राज्यवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है । लिहाजा राष्ट्रीय पर्व के इस पुनीत अवसर पर हमे उत्तराखंड को विकसित राज्य बनने के प्रण दोहराते हुए आगे बढ़ना है ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों और राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए अग्रणी राज्य बनाने के मिशन पर जुट जाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में हमेशाव लोकतंत्र के ध्रुवतारे की भांति चमकता रहा है, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हम आर्थिक और सामरिक ताकत बन गए हैं । जी 20 का शानदार आयोजन और वैश्विक संघर्षों के समाधान में दुनिया ने भारत का लोहा माना है । प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है, विशेषकर चारधाम, मानसखंड एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे आधारभूत सुधार से अब देश दुनिया के रिकॉर्ड पर्यटकों का आगमन होने जा रहा है। उत्तरायण के बाद श्री राम मंदिर निर्माण के साथ शुभ कार्य शुरू हो गए हैं, अब हमें भी प्रदेश में विकास के कामों को और अधिक गति से आगे बढ़ाना है ।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री संगठन  अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री  आदित्य कोठारी,  खिलेंद्र चौधरी, विधायक  उमेश काऊ,  खाजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष  शैलेंद्र बिष्ट,  मुकेश कोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष  पुनीत मित्तल, पूर्व महापौर  सुनील उनियाल गामा, प्रदेश कार्यालय सचिव  कौस्तुभाननद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर चौहान, दायित्वधारी  मधु भट्ट, डाक्टर देवेंद्र भसीन,  विश्वास डाबर,  विनय रुहेला, आदित्य चौहान,  हेमंत दिवेदी, राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, नवीन ठाकुर,  सुनीता विद्यार्थी, अजीत नेगी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top