logo
Latest

देवप्रयाग क्षेत्र की समस्याओं पर डीएम टिहरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक


ग्रामीण मार्ग, आधार कैंप और आपदा मद से विकास कार्यों पर दिए निर्देश

सू.वि./टिहरी/31 अक्टूबर 2025। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में ग्राम पंचायत डुंगरियाल कांडा में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त महिला मिलन केंद्र का आंगन, प्राचीन नागराजा मंदिर चौक का पुश्ता, रा.इं.कॉ. सजवाण काण्डा के पीछे पैदल मार्ग, प्रा.वि. महर कांडा का रास्ता तथा चौरास ग्राउंड के सुधारीकरण का मुद्दा उठाया गया। जिलाधिकारी ने इन प्रकरणों को आपदा मद एवं मनरेगा से प्रस्तावित करते हुए डीडीएमओ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों रोडधार, पौड़ीखाल, बागवान, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, जामणीखाल, हिसारखाल, कीर्तिनगर, चौरास, थापली, जखण आदि में आधार कार्ड बनाने हेतु दो-दो दिन के कैंप लगाने का अनुरोध किया गया। इस पर डीएम ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को रोस्टर तैयार कर कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा हिंडोलाखाल ब्लॉक अप्रोच रोड पर इंटरलॉकिंग, चंद्रबदनी रोड पर कांडीखाल के पास सड़क चौड़ीकरण, रा.इं.कॉ. सजवाण काण्डा में बाबू एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती, छूटे हुए जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने, रेलवे कार्य के चलते बढ़ियारगढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण तथा खनन न्यास से संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही की मांग की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम दो तथा अधिकतम चार विकास प्रस्ताव मनरेगा और आपदा मद के संयुक्त उपयोग (डबटेलिंग) में रखने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि मणि चौरास पंपिंग योजना के लिए जायका से 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख हिंडोलाखाल विनोद बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष देवप्रयाग ममता देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, एसएलओ कार्यालय से बीना सेमवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top