संस्कार भारती ने बलकार सिंह सिद्धू को कला गुरु सम्मान से किया सम्मानित
चण्डीगढ़ : संस्कार भारती, चण्डीगढ़ और प्राचीन कला केंद्र चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्राचीन कला केंद्र, मोहाली में आयोजित एक कार्यक्रम में कला क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती बलकार सिंह सिद्धू को कला गुरु सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कार भारती चंडीगढ़ के मार्गदर्शक प्रो सौभाग्य वर्धन, संस्कार भारती के पंजाब प्रांत के महामंत्री लवीश कुमार, सह महामंत्री ऋषि राज तोमर, मंत्री मनोज कुमार,सह मंत्री भारती वन्दना के साथ साथ कला क्षेत्र के बड़ी हस्तियां समीरा कौसर, श्रीमती गुरमीत गोल्डी व यशपाल आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रो सौभाग्यवर्द्धन ने कला गुरू सम्मान का महत्व बताया और बलकार सिंह सिद्धू की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी व कहा कि ये सम्मान गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है। उसके उपरांत बलकार सिंह सिद्धू को उनके शिष्यों द्वारा गुरु-शिष्य परम्परा का नियम अनुसार और विधि-विधान से गुरु पूजा कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके शिष्यों द्वारा झूमर और लुड्डी नृत्य, मंथन आर्ट की ओर से हीरा सिंह और यशपाल द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक व सिल्वेस्टर द्वारा चतुरंग तथा सुश्री आनंदीया मलिक द्वारा त्रिवट भी प्रस्तुत किए गए जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी l