logo
Latest

सिद्ध जोगी पौणाहारी जी का सर्वसांझा भजन उत्सव सम्पन्न


पंचकूला : विश्व व समाज में सुख-शांति व कल्याण हेतु सिद्ध जोगी पौणाहारी जी का वार्षिक भजन उत्सव व हिमाचली धाम का आयोजन सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट, ट्राईसिटी द्वारा कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 26, पंचकूला में सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट के चेयरमैन विक्रांत शर्मा तथा प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि सर्वसांझा भजन उत्सव में हिमाचली भजन गायकों माता ज्वालाजी से सौरभ शर्मा, संजीव कुमार और मोनिका शर्मा गुरदासपुरा ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।


संस्था के पदाधिकारियों एनके शर्मा, उमेश शर्मा, विनोद शर्मा, देशराज शर्मा, रविन्द्र नक‌ई, संजीव चौधरी, संदीप लवाणा व अश्वनी शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट इस कार्यक्रम के जरिए हिमाचली संस्कृति व लोकगीतों एवं उभरते लोकगायकों को मंच प्रदान करता है।
इस उत्सव में साधू समाज से नाथ समाज के अध्यक्ष महंत बुद्ध नाथ जी अपनी साधु-समाज टीम के साथ, जीरकपुर से जीत बाबा, लक्ष्मण बाबा के अलावा सीएम के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, राकेश जगोता, पार्षद सोनिया सूद, ऊमेश सूद, जय कौशिक, वरिष्ट पत्रकार केसी मलकानिया, धार्मिक समाजसेवी पं आरके शर्मा के अलावा विनोद शर्मा, रोशन लाल शर्मा, रणसिंह ठाकुर, तिलकराज राणा, अदम्य शर्मा, बृजमोहन शर्मा, डोगरा, अजय बंटीं, बलबीर, अमित गोयल, विनोद शर्मा, आरआर कौशल, प्रवीण बाली, पवन धीमान, संदीप लवाणा, संजीव चौधरी, विनोद जिंदल, राकेश, जे‌ई साहिल, दिनेश शर्मा, अवतार सैणी, सतीश शर्मा, नेगी, अष्ट, विनोद ढकौली, कमल शर्मा व हरीश तथा हिमाचली समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top