logo
Latest

मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है शिव महापुराण कथा : श्री अजय कृष्ण महाराज यमुनोत्री वाले


चण्डीगढ़ : शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्तोत्र हैं। यह प्रवचन कथा व्यास श्री अजय कृष्ण महाराज यमुनोत्री वाले ने दिए। वे श्री सनातन धर्म सभा मंदिर, सेक्टर 38-सी में श्रावण मास के उपलक्ष्य में आयोजित शिव महापुराण कथा में बाेल रहे थे।

उन्होंने कहा कि महापुराण सुनने मात्र से ही वंश में वृद्धि होती है। शिव महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता है, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है। इस अवसर पर मन्दिर सभा केअध्यक्ष बीजे कालिया, महासचिव रविंदर पुष्प भगतियार, उपाध्यक्ष आशुतोष चोपड़ा, कोषाध्यक्ष डीडी जोशी, विहिप, चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा व सीएम मोटर्स, मोहाली के एमडी राजेश महाजन आदि भी मौजूद रहे। कथा के अंत में खीर मालपुए का अटूट भंडारा भी बरताया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top