logo
Latest

भौतिकता के जाल में फंसे मनुष्यों को विपदा और कष्टों से शिव महापुराण कथा मुक्ति दिलाती है : आचार्य कुलदीप


पंचकूला : परम पूज्य श्री सुधांशुजी महाराज जी के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा मोरनी रोड पर स्थित शिव धाम में आज सम्पन्न हुई। मंदिर के मुख्य पंडित सुखदेव भारद्वाज ने बताया कि यजमान सोहन लाल मालिक और देवी मालिक एवं परिवार और मंदिर के सदस्यों के सहयोग से शिवमहापुराण की कथा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आज की कथा में कथा व्यास ने कहा कि इस सांसारिक युग में प्रत्येक मनुष्य के मन में लालच और लोभ की भावना जागृत हो जाती है जिससे वह अपने लाभ की शातिर

धार्मिक कार्यो से हटकर पाप कर्मों में लग जाता है। ऐसे कार्यों से उनका जीवन नरक बनता चला जाता है। भौतिक जाल में फंसे मनुष्यों को विपदा और कष्टों से शिव महापुराण की कथा मुक्ति दिलाती है और शिवपुराण कराने से भक्तों का जीवन सार्थक हो जाता है। इस अवसर पर विशेष रूप से स्वामी दौलत राम आर्यवैद, समाजसेवी नेहा मल्होत्रा, डॉक्टर विक्रांत गोठी, डॉक्टर भावना मनन गोठी, कपिल शर्मा, उषा मानसी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top